Monday 29 January 2018

केवल फैशन नहीं है बल्कि बदलती हुयी जरुरत भी है Biometric Door Access Control System



आजकल दरवाजो पर हैरिसन के ताले लटके हुए नहीं दिखाई देते ! इसका कारण केवल फैशन नहीं है बल्कि बदलती हुयी जरुरत भी है! मान लीजिये एकदम चकमक दिखने वाला शीशे का दरवाजा है तो उस पर वो कुंडा कैसे लगाओगे और सोचो कैसा दिखेगा वो उस दरवाजे पर! फिर ताला लगा दिया मानलो लेकिन दिन में पता नहीं कितनी बार आना जाना पड़ रहा है उस द्वार से तो क्या हर बार ताला लगाओ-खोलो? 

अब बात करते है जो आजकल इलेक्ट्रो मैगनेटिक लॉक के बारे में! ये आधुनिक ताला है जो सामने दरवाजे पर लटकता हुआ नहीं दिखाई देता! इसको खोलने के लिए किसी चाबी की जरुरत नहीं, कोई कार्ड या फिंगरप्रिंट इसकी चाबी बनाई जा सकती है! इसे बायोमैट्रिक लॉक भी कहते है! Biometric Door Access Control System इसे कहते है! नीचे फोटो में एक अनुमानित डोर लॉक में क्या होता है कम से कम वो दिखाया गया है!




एक बायोमेट्रिक मशीन है एक इलेक्ट्रो मैगनेटिक लॉक है एक पॉवर सप्लाई है!फिंगर या कार्ड पंच कर के या तो पासवर्ड दाल कर आप लॉक खोल सकते हो, और लॉक कुछ समय के लिए खुलेगा, थोड़ी देर बाद लॉक अपने आप फिर लॉक्ड हो जाएगा अपनेआप ही! बार बार लगाने की जरुरत नहीं, जितना समय हम निश्चित कर दे उतने समय बाद अपने आप लॉक लग जाएगा!अब बाहर से तो आप लॉक खोल कर अंदर चले गए, लेकिन अंदर से बाहर कैसे? इसके लिए अंदर एक बटन लगाया जाता है  लॉक थोड़ी देर के लिए खुल जाएगा, और थोड़ी देर बाद पुनः बंद हो जाएगा!

अब ये लॉक सामने नहीं लटकता तो कहा होता है, एक शीशे के दरवाजे पर कहा लगेगा ये सब अगली पोस्ट में विस्तार से बताएँगे आज इतना ही ! इसको लेकर आपकी  जिज्ञासा या सुझाव जो भी हो बताना!

अधिक जानकारी के लिए आप यहाँ देख सकते है! 

1 comment:

  1. Thanks for sharing the information. That’s a awesome article you posted. I found the post very useful as well as interesting. I will come back to read some more Access Control Systems in Ahmedabad

    ReplyDelete

आधार की नयी गाइडलाइनके हिसाब से अब नया मॉडल IriShield MK 2120UL iris scanner हुआ जरुरी!

आधार की नयी गाइडलाइनके हिसाब से अब आईरिस स्कैनर जरुरी हो गया है किसी  भी अपडेट के लिए! आईरिस स्कैनर में भी पहले एक मॉडल आता आईरिस MK21...

Search This Blog

www.hamarivani.com